समझो तो...
समझो तो...


समझो तो ज़िंदगी
बहुत कुछ सिखाती है
ना समझो तो ये
बस बीत जाती है
समझो तो समय
बहुत कीमती है
ना समझो तो ये
बस खो जाता है
समझो तो प्यार
इबादत है
ना समझो तो ये
बस हवस कहलाता है
समझो तो अपनों
से संसार है
ना समझो तो ये
बस रिश्तों का बाज़ार है
समझो तो शुक्रिया
एक नई शुरुआत है
ना समझो तो ये
बस कहने की बात है
समझो तो भरोसा
खुद पे ऐतबार है
ना समझो तो ये
बस बिखरे जज़्बात है
समझो तो दोस्ती
सबसे अहम् यार है
ना समझो तो ये
बस एक नया किरदार है
सच समझो तो सब है यारों
ना समझो तो कुछ भी नही