STORYMIRROR

Ramanpreet -

Romance

3  

Ramanpreet -

Romance

हम तुम

हम तुम

1 min
319

आज भी झरोखे से सूरज

की एक किरण आई 

जब वो आंखोँ पे ज़िलमीलाई 

तो मैनें पलकों की चिलमन उठाई 


पर तेरी वो प्यार भरी

Good Morning की आवाज़ नहीं आई

तो लगा की सुबह वीरान है

नज़रों ने टटोला हर कोना जब

तो दिल ने कहा बेसब्रा ना बन


अभी आयेगी वो सुरत निराली

ले हाथों में वो गरम चाय की प्याली 

दो पल प्यार की बातें होंगी 

नजरों की मुलाकातें होंगी 

ये सोच मन्द मुस्कान लहराई 


और हमने एक बार फिर ओहड़ी रजाई

पर वो इंतज़ार जो पलकों पर ही खड़ा था

हर आहट पे गहरा हो रहा था

फिर यादों ने घूंघट खोला

और हमको ये धीरे से बोला


बस कुछ और पल है बाकी 

फिर होगी इनायत खुदा की

तुम दोनों साथ होंगे

ले हाथों में हाथ होगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance