स्मार्टफोन व इंटरनेट की दुनिया
स्मार्टफोन व इंटरनेट की दुनिया
सखियों देखों,
ये है स्मार्टफोन और इंटरनेट की दुनिया
लोग गिने है इसकी खामियाँ
पर ढेरों है अच्छाइयाँ
है ये हम पर,
चुने खामियाँ या अच्छाइयाँ
ना बढ़ाओं रिश्तों में,
ये अजब सी दूरियाँ
देखों ये है स्मार्टफोन व इंटरनेट की दुनिया
जब देखो सभी हैं,
अपने स्मार्टफोन में व्यस्त
बच्चे बड़ों की क्या कहे,
अरे, नानी-दादी भी हो गई मस्त
चुगलखोरी भी चल रही है,
पिन डॉप साइलेंस से
आवाज मुखर उठती है,
इंटरनेट के बिगड़े बैलेंस से
हाल ये हमारा है कि,
दुनिया की सारी रिश्तेदारी निभ रही
और साथ बैठे,
लोगों की सारी बातें चुभ रही
हर कोई,
बन बैठा है ऐक्टिव
मानों वो है
ऐप डिटेक्टिव
क्या दादा,
क्या दादी सभी व्यस्त बतियाने में
मम्मी-पापा लगे हुए हैं,
दोस्तों संग चैटियाने में
स्मार्टफोन ने बना दिया,
हर किसी को स्मार्ट
बन बैठा है,
जैसे वो कहीं का सम्राट
कुछ भी हो पर,
नहीं चलेगी बिन स्मार्टफोन दुनिया
लोग गिने है,
इसकी खामियां पर ढ़ेरों है अच्छाइयाँ
करे हम इनसे उतने ही काम,
ना मिले हमें तन्हाइयाँ
सीखे इससे,
हम बहुत सारी अच्छाइयाँ
देखो ये है स्मार्टफोन,
व इंटरनेट की दुनिया।।
