STORYMIRROR

Krishna Sinha

Drama

4  

Krishna Sinha

Drama

बेटियां

बेटियां

1 min
278

बोलती कहाँ है चहकती है बेटियां

चिड़ियों की तरह ही होती है बेटियां....

कानो में घोलती ही रस ही जैसे...

मीठी सी आवाज में जब बुलाती है बेटियां...


सीखती है तुमसे ही फैलाना पँख

फिर बनाने को नीड़ खुदका उड़ जाती है बेटियां...


अरे माँ तुम्हे सजना भी नहीं आता

कह कर तुम्हे सजाती खुद के हाथो..

अरे कितना बोलती हो " सुनकर भी

कहाँ चुप होती बेटियां...


चली जाती जब हो कर विदा

बहुत याद आती है बेटियां...

उनकी चहचहाहट से गूंजा करता था जो घर

सूना उसे जैसे कर जाती बेटियां...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama