STORYMIRROR

Priyanka Bhardwaj

Drama

4  

Priyanka Bhardwaj

Drama

सरकारी खज़ाना

सरकारी खज़ाना

1 min
61

लुटाते तुम सरकारी खज़ाना 

राजा जैसी जिंदगी बिताते

लाखों कड़ोड़ो खर्चा तुम्हारा 

सुऱक्षा के नाम पैसा लुटाते


पार्टी तुम्हारी प्लानिंग तुम्हारी 

ख़ुद नियम बनाते रहते तुम

फुट डाल राजनीति अपना के 

बेरोजगारों को लूट के खाते


ग़रीबी भुखमरी फ़िर लालच दे 

दिहाड़ी मज़दूर बनाते जाते

प्रशासन को नियम में उलझाते 

न्यूज़ चैनल को नीति बताते


बातें लुभावनी करके लालच दे

जनता को भी लूट के खाते

ख़ुद के बनाये नियम में उलझते 

जनता को भी उलझाते जाते


अचानक से आते फैसला सुनाते 

मुसीबत कम नहीं और बढ़ाते

एक्सपर्ट भी कैसे जो राय बताते 

अपनी बातों में खुद उलझ जाते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama