STORYMIRROR

Anima Tiwary

Drama Classics Inspirational

4  

Anima Tiwary

Drama Classics Inspirational

यारों की यारी

यारों की यारी

1 min
457

उसने मेरे चेहरे की हसी देखी है

उसने मेरी आंखों की नमी भी देखी है


उस रंगीन सवेरे में वो मेरे साथ था

उस ढलते अंधेरे में भी उसने मेरा हाथ थामा था


ज़िन्दगी की उड़ान में वो मेरा सहारा बना है

ज़िन्दगी के तूफ़ान में भी उसने

मेरी उम्मीदों को टूटने नहीं दिया है


वो सच्चे दोस्त ही है मेरे,

जिसने मेरी खुशी और मेरी उदासी

सब का एतबार किया है


जिस दिन मेरी कहानी को

अल्फाजों में पिरोया जाएगा,

ए दोस्त, तेरा नाम उस दिन

हर पन्ने पर सुनहरे अक्षरों में कुरेदा जाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama