स्कूल में तैयारी
स्कूल में तैयारी
तैयारी चल रही थी स्कूल में,
रास्ते में, कक्षा में और ऑफिस में।
सख्त हिदायत बच्चों को,
कोई नहीं आएगा बिना यूनिफॉर्म को।
आसपास की गंदगी छुपा दो,
दीवार की दरारें चुने में दबा दो।
अभी तक कैसा पढ़ाया कोई बात नहीं,
अब लेसन प्लान के बिना कक्षा नहीं।
टीचर ने पूछा यह सब क्यों,
हमने अभी तक जो कार्य किया वह बेकार क्यों ?
चार दिन तक बच्चों की पढ़ाई का क्या,
सीखने की गति का क्या ?
क्योंकि किसी संस्था का फँडर आने वाला है,
अभी तक हमने स्कूल में क्या किया, यह सब देखने वाला है,
इससे आगे का फंड मिलने वाला है,
इसके बाद तो आपका स्कूल ऐसा ही चलने वाला है।
लेखक गोवर्धन हटीला
