केंडीडेट
केंडीडेट
संस्था ने वैकेन्सी निकाली केंडीडेट चाहिए,
लिखा है, पढ़ा लिखा अनुभवी चाहिए,
काम के साथ-साथ बात मानने वाला चाहिए,
काम के साथ-साथ सुपर वाइजर की सुनने वाला चाहिए।
आवेदन आए, कई आए,
अनुभवी, फ्रेशर और नए के आए।
शॉर्ट लिस्ट की लिस्ट आई,
इंटरव्यू की मेल आई,
केंडीडेट को लगा नौकरी अब लग गई,
तब लग गई,
इंटरव्यू अच्छा हुआ था,
डिस्कशन अच्छा हुआ था।
और नौकरी लग ही गई।
किसी पर भरोसा करना आपकी गलती थी,
इंटरव्यू से पहले भर्ती हो गई थी,
सुपर वाइजर का दोस्त या सहेली थी,
योग्यता साबित करना कोई बढ़ी बात न थी,
आपकी एप्लीकेशन, ऑडिट के लिए उपयोगी थी।
गोवर्धन हटीला
