सखा
सखा


अगर जिंदगी को जीना है अच्छे,
तो दोस्त चाहिए सच्चे,
जो हर दुःख सुख में दें साथ,
कभी न मोड़ें ठीक बात,
कभी न दें गलत सलाह,
हमेशा करें प्रोत्साहित,
वक्त आने पे बन जाएं आपकी ढाल।
आपका कभी न तोड़ें विश्वास,
चाहें कैसा भी हो मुकाम,
आपके हर काम को समझें अपना,
कभी न करें टालमटोल,
लगे जैसे हो आपका सगा भाई,
तभी दोस्ती की मिसाल बन पाए।
किंतु कहां है ऐसे दोस्त,
सब मतलव के मानूभाव,
जब निकालना हो काम,
लेते दोस्ती का नाम,
अन्यथा कर जाते सलाम।