सिर्फ तुमसे
सिर्फ तुमसे
मांग में सिंदूर लगा
गले में मोतियन की माला
कान में झुमका
होठों पर लाली
कुछ ऐसे सज रही
पिया की लवली।
जुल्फें कुछ बंधी हुई
कुछ बिखरी पल्लू पर
मैं सिंदूरी साड़ी पहने
प्रेम की हर नज़र है तुम पर।
चेहरे पर खिली मुस्कान
तुम हो मेरी दिल और जान
हूँ तुम्हारी सब कुछ मैं अब
तुमसे ही तो है सम्मान।

