Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

अनूप बसर

Crime

4  

अनूप बसर

Crime

तैरती लाशें

तैरती लाशें

1 min
268


हमको किसने कहाँ फेंक दिया

क्या हमने इतना बड़ा गुनाह किया

पानी में फूले पड़े 

जानवर पक्षी अपना भोजन बना रहे


क्या दो गज़ ज़मीन हमारे नसीब में नहीं थी

क्या हमारी इंसानों में गिनती नहीं थी

अब दोष इसमें किसका है

हम तो तैर रहे, हमारा दुख किसको है

मगर इतना बुरा अंज़ाम नहीं सोचा था


इतना तो जीते जी भी किसी ने नहीं नोंचा था

कोई कहीं से नोंच रहा कोई कहीं से 

हम तैरते तैरते कहाँ चले गए कहीं से

कितनी हमारी शिनाख़्त होगी

कितनी हमारे लिए इबादत होगी

लावारिस कह,


बहुत सी आंखें देख रही होगी

इससे तो पहले ही मर जाते

जानवर पक्षी नोंचकर तो ना खाते

अब कहीं पड़े हैं कहीं सड़े हैं

कहीं गले हैं 


एक तलाशा बने पड़े हैं

अब हम करें भी तो क्या

कहें भी तो क्या

हम हैं भी तो तैरती लाशें

हम हैं भी तो तैरती लाशें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Crime