कुछ तो बोलो
कुछ तो बोलो
कोई जुगनू देख रहा तुम्हें बहुत देर से
शायद कल कोई वादा किया होगा
परेशान तो तारे भी है
शायद उनसे किया होगा
मालूम है तुम भूल जाते हो
इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है
हरसिंगार भी तुम्हें देख रहा
उससे तो जरूर कुछ वादा किया होगा
तुमने कई रातें उसके साथ बिताईं हैं
सभी को तुमसे जवाब चाहिए
कुछ तो बोल दो
ताकि ये अपनी रात तुम्हारे
प्यारे जवाब के साथ बिता सके
और तुमको अपना प्यार दे सकें !