STORYMIRROR

अनूप बसर

Abstract

4  

अनूप बसर

Abstract

"उमंग"

"उमंग"

1 min
307

जब गया पहली दफ़ा

पहाड़ों पर घूमने

हर पल उमंग से भरता गया

हल पल उमंग में बहता गया

हर तरफ एकांत, 

मानों ध्यान के लिए

पवित्र जगह ये ही है,

कहीं मंदिरों की रौनक

मानो मन की शांति यहीं है

रास्तों पर पैदल चलते हुए भी

जिधर देखो उधर 

कभी कुदरत हाथ मिलाती

कभी कुदरत गले लगाती

प्रतीत हो रही,

झरने, पहाड़, कहीं बर्फ जमीं

कहीं चीड़ के पेड़ 

जैसे मुझको ही सब अपने पास

बुला रहे हों,

और बहता शीतल जल

सब कुछ देख मन हो रहा निर्मल

मैं एक-एक दृश्य को देर-देर तक देखता

अपनी कलम से डायरी में उतार लेता

मुझको तो बस ये ही लगता

कि अनूप यहीं पर रह

यहीं पर रह...।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract