STORYMIRROR

Neerja Sharma

Drama

4  

Neerja Sharma

Drama

सीख

सीख

1 min
468

बचपन के खेल

समुद्र के किनारे

मिट्टी पर खेलना 

मिट्टी के घरोंदे

या महल बनाना


था पसंदीदा खेल

मजे में उन्हे तोड़ना

लहरों का बहा ले जाना

कभी न लगता था बुरा।


बड़े हुए तो समझ आया 

कितना अंतर होता है 

घरौंदे बनाने व तोड़ने में।

जो बात तब हंसी में उड़ाते थे 

आज वही नींद उड़ा देती है।


जिंदगी के थपेड़ों ने दी यही सीख 

अगर किसी का घरौंदा बना नहीं सकते 

तो कम से कम तोड़ो तो नहीं

बहुत मेहनत से बनता है 


प्यारा सा घरौंदा 

सहेज कर रखना जरूरी 

एक बार जो टूटा 

दौबारा न बन पाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama