श्याम रंग
श्याम रंग
जिस रंग में तुम,
उस रंग में हमने तुमसे प्यार किया हैं..
ना कुछ सोचा, ना कुछ जाना,
बस अपना दिल तुम पर वार दिया हैं..
सच्चाई हैं तेरी आंखों में,
अच्छाई हैं तेरे दिल में..
ना कुछ इस मन को अब समझ आएं,
मैं तुझमें या तू मुझमें नजर आएं.......