STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Classics

4  

Ranjeeta Dhyani

Classics

श्री कृष्णा

श्री कृष्णा

1 min
6

आपकी मनमोहक मुस्कान

बढ़ा देती अधरों की शान

हे कृष्ण! हे गिरधर नागर !

दर्शन दे दो झटपट आकर


हे केशव! हे माधव! मेरे

दास बने हम चरणों के तेरे

हमें भवसागर से पार करा दो

नारायण जीवन का सार बता दो


बंसी की मधुर तान सुना दो

कन्हैया दास का मान बढ़ा दो

रहना चाहूं सदा शरण में तेरी

भगवन सुन लो टेर ये मेरी.....


भटकते मन को एकाग्र करा दो

हे गोविन्द! हमें कुशाग्र बना दो

चरित्र को हमारे महान बना दो

हे मुकुंद हमें गुल-सा महका दो


हरि कृपा से ही सदा बची है आन

तेरी भक्ति में ही तज दूं ईश्वर प्राण

हे हरि ! तेरे चरणन में ही, मेरा बसेरा हो

मैं सदा रहूं दासी तेरी, तू कृपालु मेरा हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics