STORYMIRROR

varsha Gujrati

Tragedy

4  

varsha Gujrati

Tragedy

शोषण

शोषण

1 min
415


ससुराल .....!

एक ऐसी जगह ,

जहाँ औरत को हर बार 

साबित करना पडता है

खुद को ....

रिश्ते निभाने वाली काबिलियत को ,

जहाँ वो उपमा तो पाती है ....

कि वो देवी स्वरुपा लक्ष्मी हैं ....

पर अफसोस ....!

वो सिर्फ उपमा पाती हैं ,


क्योंकि ... देवी नाम से 

किया जाता है ...

उनका शोषण .....!!!!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy