शोषण
शोषण
ससुराल .....!
एक ऐसी जगह ,
जहाँ औरत को हर बार
साबित करना पडता है
खुद को ....
रिश्ते निभाने वाली काबिलियत को ,
जहाँ वो उपमा तो पाती है ....
कि वो देवी स्वरुपा लक्ष्मी हैं ....
पर अफसोस ....!
वो सिर्फ उपमा पाती हैं ,
क्योंकि ... देवी नाम से
किया जाता है ...
उनका शोषण .....!!!!!