STORYMIRROR

akshata alias shubhada Tirodkar

Drama

3  

akshata alias shubhada Tirodkar

Drama

शो मस्ट गो ऑन

शो मस्ट गो ऑन

1 min
250

एक दिन नदी ने सोचा क्यों ना

मैं लिखू अपनी आत्मकथा

वैसे ही सबको पता चलना

चाहिए क्या हे मेरी व्यथा।

दिखती हूँ मैं बहती सुन्दर

मेरे दर्द की किसीको नहीं खबर।


कहाँ से वो प्रदूषित पानी छोड़ देते है मुझमें

और मुझको मुझसे अनजान बना देते हैं।

और लोग कहते हैं

नदी का पानी अच्छा नहीं है

ज़हर है ज़हर पीने के लायक नहीं है।


पर वो लोग ये भूल गए

की एक वक़्त था जब वो मेरा

पानी अमृत जमकर पी गए।

अपने उनती लिए मुझे भी भूल गए

बस बहती हूँ न कोई आता है

पहली की तरह आज।


ना कोई पूछता हे मेरे दिल का हाल

बस बहते रहना मेरा काम है।

चाये कोई पूछे या न पूछे

क्योकि" शो मस्ट गो ऑन"।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama