सॅल्यूट इंडियन आर्मी
सॅल्यूट इंडियन आर्मी
ना वो कभी थके ना अपनी हिम्मत हारे
घर दार झोडकर वो तैयार है
अपनी भारत माता का रक्षण करने
दिन रात झेलते हैं वो अपने सीने पर गोलियाँ
अपनों की यादो में कटती हैं
उनकी जीवन की गालियाँ
कभी शहीद हो कर अपने देते हैं
अपने प्राणों की आहुती
तो कभी ढेर कर दुश्मनों को
उत्साह से मनाते हें अपनी जीत की खुशी
उनके भरोसे ही हम निसंकोच जी रहे हैं
वो हमारे लिए अपना एक एक
पल जोखिम में डाल रहे हैं
चाहे आये आंधी या तूफ़ान
वो कभी नहीं डगमगायें
साबित किया हैं उन्होंने कि
भारत के जवान ताकतवर हैं
शब्द भी कम पड़ जायेगे
बोलने उनके बारे में
हमारी आन बान शान तो
हमारी इंडियन आर्मी हैं
गर्व से हाथ उठते हैं उन्हें सॅल्यूट करने।