१५ अगस्त
१५ अगस्त


१५ अगस्त १९४७ में भारत स्वंतत्र हुआ
ये दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षर में लिखा गया
कई स्वंतत्र सेनानियों ने दी अपनी क़ुर्बानी
उनके प्राणों से ही मिली हमें आज़ादी
मनाएंगे हम ७३ साल आज़ादी के
शान और गर्व से लेहरायगे हम तिरंगा आसमान में
गर्व से कहते हैं हम भारतीय हैं
भारत माँ हमारी ताकत हैं
सरहद पर जवान हमारे रक्षण करने सतर्क हे खड़े
चाहे आये कोई मुश्लिक ना डगमगाये कभी
ना कभी हम डगमगायेंगे
हम हिंदुस्तानी हैं और हिन्दुस्तान हमारा है।