आज़ादी और हम
आज़ादी और हम


आज़ादी यानी गणतंत्र दिवस मनाते हम हर साल
गणतत्र दिवस से पहले होती हे तयारी हर बार
छोटे छोटे तिरंगे दिखाई देते हे बाजारों में
टीवी पर नज़र आते हैं फिल्मे देश भक्ति जगाने वाले
१५ अगस्त की सुबह देशभक्ति से देश जगता हैं
जवानों को उसी दिन ज्यादा महत्व मिलता हैं
हर स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तरों मेँ तिरंगा लहराया जाता हैं
भाषण से उन देश भक्तो को याद किया जाता हैं
सोशल मीडिया भी मानो एक दिन इंडियन हो जाती हैं
पाउंड टु बी इंडियन वाले स्टेटस छलकते हैं
एक दिन का जश्न दूसरे दिन खत्म होता है
न जाने कैसे 15 अगस्त को ही हर एक के मन मे देशभक्ती क्यों जगती है!