शिक्षा
शिक्षा
जीवन की लज्जत है शिक्षा से
विचारों की खुबसूरती है शिक्षा से
अन्धविश्वास पाखंड दुर रहते है शिक्षा से
नेकी और सच्चाई साथ साथ चलती है शिक्षा से
अज्ञान का बुझता है दिया शिक्षा से
ज्ञान की ज्योती जलती है शिक्षा से
अमृतधारा बहती है जीवन मं शिक्षा से
नव जीवन की कोमल पंखुडी खिलती है शिक्षा से
बुंद बुंद बढ़ता है ज्ञान का सागर शिक्षा से
भोर का पावन नम्र उजियारा है शिक्षा से
