STORYMIRROR

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

4  

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

कटौती

कटौती

1 min
255

अपने छुपे हुए पंखों पर विश्वास रख

आसमान में घूमते बहुत हैं गिद्ध आजकल


और ऊँचा उठाना पड़ेगा अपनी शख्सियत को

इमलो पर बैठा वह शख्स शिकारी है आजकल


अपने वजूद की लड़ाई खुद ही लड़ना सिख

 रिश्तों की खरीददारी का चलन यहां जोरो पर है आजकल


रोशनी से दीपक की ,जगमग करना पड़ेगा जहाँ

पूर्णिमा के दिनों में कटौती चालू हुई है आजकल


अपने जमीर को जिंदा रखने की हरसू कोशिश जारी रख

ईमान को कत्ल करने के हुनर में माहिर हुए है सब आजकल


मत मारो सिसकीयाँ सबके सामने 'नालंदा'

हिचकियाँ आते ही मस्त उन्माद से भर जाते है लोग आजकल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract