STORYMIRROR

Nalanda Satish

Tragedy

4  

Nalanda Satish

Tragedy

आहट

आहट

1 min
360

उम्र से क्या ताल्लुक है इंसान का

देखते देखते सदियों पुराने हो जाते हैं हम

छीन ली जाती है हंसी

नहीं होती है रोने की इजाजत

क्योंकि रोने से अहंकार को ठेस पहुंचती है

दफन करते जाते हैं हर लम्हे को हम

दिल के किसी कोने में

भर जाता है ह्रदय

छलकने को आतुर है गम की

दर्द की किलकारियां

पर जड़ दिए हैं ताले हमने कसकर

ताकि दिखाई ना दे रंगत दिल की

पर धड़कनो ने तेज कर दी है आहटे

हर पल कराती है एहसास

कोई है और जो छटपटा 

रहा है दिल के भीतर

आवाजे लगा रहा है 'नालंदा'

भाई कोई है बाहर???



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy