STORYMIRROR

Yuvraj Gupta

Tragedy

4  

Yuvraj Gupta

Tragedy

मेरे ख़्याल से...

मेरे ख़्याल से...

1 min
374

मेरे ख़्याल से...

तुम एक ख़्याल ही बेहतर थे...

झूठ में लिपटे जवाब...

तुम एक सवाल ही बेहतर थे...


तुम्हारा हांथ...

हमारा साथ...

और एक सफ़र...

तुम्हारे साथ चलकर, 

लगता था जैसे हो गया

मुकम्मल मेरी दुआओं का असर


रह कर दिल में, जो ना बन सके अपने

तुम एक अनजान ही बेहतर थे...

मेरी जिंदगी के तन्हा पल...

हमारे, साथ गुज़रे वक़्त से बेहतर थे...


कदम दर कदम...

पहर दर पहर...

ताना बाना बुना जिस रिश्ते का...

हुआ चूर कुछ इस तरह से,

जैसे कायनात ने बरसा दिए हो 

मुझ पर अपने सारे कहर


तुम्हें हासिल ना कर सकने के जो होते

वो मलाल भी बेहतर थे...

मेरे ख़्याल से...

तुम एक ख़्याल ही बेहतर थे...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy