STORYMIRROR

Sukant Suman

Abstract Inspirational

2  

Sukant Suman

Abstract Inspirational

शहीदों के नाम

शहीदों के नाम

1 min
219

ये तेरी शहादत यूं ही व्यर्थ नहीं जाएगी,

हम एक-एक बूँद लहू का।

इस कदर हिसाब लेंगे,

कि रूह भी काँप जायेगी उस धोखेबाज की,

जब उसे उसकी दुर्गति याद आएगी ।।


रोम-रोम काँप उठेगी,

अपनी मिट्टी का नाम भूल जाएगा वो।

आखिरी साँस के पहले,

वो हिन्दुस्तान का नाम पुकारेगा।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract