ऐ दिल तू ना उदास...
ऐ दिल तू ना उदास...
ऐ दिल तू ना कभी उदास होना,
इसमें बसता है मेरा प्यार,
तू जो उदास होगा तो उसको
ख़बर लग जायेगी,
अपने हर दर्द छुपाते है उससे,
खुशियां ही सिर्फ बांटते है,
है दूर वो मुझसे बहुत तन्हा तन्हा है,
मेरी उदासियों की ना ख़बर लगने देना,
मेरी आँख का हर एक आँसू उसको
उदास ना कर दे,
ऐ हवाओं मेरे प्यार को मेरे दर्द की आहट ना लगने देना ,
उस तक सिर्फ खुशियों का ही संदेशा ले जाना,
मेरे बारे में जब भी पूछे उसको झूठ ही कह देना,
ऐ चाँद मेरे चाँद पर अपनी रोशनी की
किरणें बिखेरते रहना,
जब भी हो वो तन्हा तन्हा उससे बाते
कर लेना उसकी भी हर बात सुन लेना,
उसके चेहरे पर उदासी ना आये इतना
कर्म कर देना,
ऐ साथी मेरे हमराज़ मेरे हर पल तू दिल मे
धड़कता है,
होगा जो तू उदास तो चैन हमको भी ना मिलेगा,
टूटते तारो से मांगी हर दुआ कबूल हो जाती है,
हम भी बस तेरी हर दुआ कबूल
हो जाये ये माँग लेते है,
तेरे बिन जीना आसान तो नहीं पर फिर भी जीते है,
तेरी खुशी की खातिर हर दर्द चुपचाप
