STORYMIRROR

sarika k Aiwale

Tragedy Inspirational Others

4  

sarika k Aiwale

Tragedy Inspirational Others

शब्द बेजुबान ठहरा

शब्द बेजुबान ठहरा

1 min
381



पनोपानी ने जो कहानियाँ लिखीं

आपके दर्द की बयां गाथा कह रही

पता दे रही बता वो भावना भी

वही बहरापन सारा भावुकता बता रही


दूरी भी यहाँ कम ही तय होती रही 

भय भी कहीं सुख की ओर ले जाये कभी 

जहां विचार ने कंपन किया स्वर थामे रही

बिना शब्दों के जान ले कोई अपेक्षा जीने न दे कही 


पढ़े लिखे जो शब्द थे न्याय के

अन्याय से हमेशा खामोशी बयां रही

कोमल भाव की यहाँ अंकुरे ना जड़ कहीं

विचार भी स्वतंत्रता से ना जीये जा रही


शब्द को बेजुबान होते हुये भी देखा यहाँ

चुभ रही जो बेजुबान निगाह कसक भी पुछ रही

बुद्धिमान कहलाया जो

पिछड़ो से क्यों मिल गाया

पढ़े गए शब्द बुद्धिमत्ता के लेकिन मूर्ख कहलाये 

मौन भावना का ब्रश उठा लिये हाथ में

जो छिड़का दिये नभ की और यूं ही

मेघा की मन को जो गहरा घाव दिया कोई

खामोशी बने बरसात बुंदे बरसा रही ..


बोले बिना न समझा न समझे कभी

रोज की दिनचर्या रोज की रात गहरी

सुखी बंजर जमीन पर दीन वह सती यहाँ

निगाहों में बयां  हो रहा सवालिया खेल कही

भाव जीने का जो नजर को भा गया

मौत का मुकाम वही पर डेरा डाल दिया

शब्दों शब्दों में बयां हो रही गयी दास्तानिया

भाव भोला सा वही बेजुबान क्यों ठहरा 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy