STORYMIRROR

sarika k Aiwale

Romance

3  

sarika k Aiwale

Romance

राधा

राधा

1 min
236


वो राहे बेचैन हुई देख मेहबूब को आज

वो गली झूम उठी सुन के उन्हीं की तान

वो चाँद आसमाँ का देख धीमा मुस्काये

वो रात खिली देख के चांदनी को आज 

वो तडप उठी जो दिल बहक है चला

वो तलब जगी जो दिल बुझाने है चला

वो नादिया का किनारा कुछ पुकार रहा

सुन जिसे राधाको कृष्ण मिलने चला 

वो फिर लहर दौड़ चली देख राधेय की

फिर वोही जाप गूंजे है राधे कृष्ण की

वो तडप ,वो प्यार ,वो राग कहाँ आज

वो हो निसार यूँ ही , जो मिट जाये उनपर.

वो जगे हैं हमारे जगाने पे पूरी रात भर

वो चले जहा कहू बीना सोचे एक भी पल

वो ऐतबार, वो दीदारे यार नसीब कहा

वो इश्क हो देख खिल रहा बगबान अब।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance