धड़कन!
धड़कन!
वो तुम ही तो हो जिसपे मेरी नज़र है,
वो तुम ही तो हो जिसपे मेरी नज़र है,
वो तुम ही तो हो जिससे मेरा दर्द है।
वो तुम ही तो हो जिससे मिला मुझे सुकून है,
वो तुम ही तो हो जो मेरे दिल की धड़कन है।
वो तुम ही तो हो जो मेरे साँसों की तड़पन है,
तुमसे ही तो ये साँसे है,
और इसी साँस से ही तो मैं हूँ।
वो तुम ही तो हो जिसपे मेरी नज़र है,
वो तुम ही तो हो जिसपे मेरी नज़र है।

