मेरा प्यार
मेरा प्यार
मेरा प्यार तुम हो
आंखों की रंगत भी तुमसे है
मेरा दिल तुम हो,
पर दिल की चाहत भी तुमसे है
मेरा अरमान तुम हो
पर ख्वाहिश भी तुमसे है।
मेरी मंजिल तुम हो,
मंजिल की शुरुआत भी तुमसे।
मेरा जीवन तुम हो,
और जीवन की बहार भी तुमसे।
मेरी चाहत तुम हो,
पर चाहत की खुश्बू भी तुमसे।।
मेरा प्यार तुम हो,
और आंखों की रंगत भी तुमसे।।