सहारा बन गया
सहारा बन गया
सितारों से महेफ़िल जमाना, मेरा शोख बन गया,
चांद में तेरी सूरत देखना, यही जीने का सहारा बन गया।
तुझे जिंदगी में पाना, मेरा एक ख्वाब बन गया,
ख्वाबों में तुझे रोज मिलना, यही जीने का सहारा बन गया।
महफ़िल में झूमकर नाचना, मेरा मिज़ाज बन गया,
तेरे इश्क का तराना गाना, यही जीने का सहारा बन गया।
तुझको दिल में बसाना, मेरा अरमान बन गया,
तुझे बांहों में समाना, "मुरली" जीने का सहारा बन गया।

