STORYMIRROR

Anil Jaswal

Drama

3  

Anil Jaswal

Drama

शादी की किस्सा

शादी की किस्सा

1 min
354

ये हर शादी का हिस्सा,

कोई बाराती इससे नहीं बचता,

अगर दुल्हन से हो मिलना,

तो इससे पड़ेगा गुजरना।


होता कुछ यूं,

दुल्हन वाले,

किसी वहाने,

दूल्हे के जुते चुराते,

और जब तक बाराती

उसके बदले में न कुछ दें,

दूल्हे के जुते कहां मिल पाते,

ये जो कुछ मिलता,

नेग कहलाता।


बारातियों का भी होता

इज्जत का सवाल,

वलां नेग से कैसे करें इन्कार,

बहुत कशमकश होती,

तब जाके बात बनती,

और दूल्हे की जान छूटती।


कुछ लोगों ‌‌‌‌ने किया,

इसमें ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌भी‌ सुधार,

अब दुल्हन वाले नेग में

पैसे नहीं लेते,

बल्कि बारातियों से

पौधे लगवाते,

इसके ‌‌‌‌‌दो‌ फायदे नजर आते,

पहला पर्यावरण की सुरक्षा,

दूसरा लोक व्यवहार

नेग रिवाज की भी भरपाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama