सच्ची दोस्ती
सच्ची दोस्ती
हमें तो आपमें अपनापन नज़र आता है,
हम तो इसी को सच्ची दोस्ती समझते हैं।
दोस्ती कोई इजहार करने के लिए नहीं होती,
दोस्त तो यूं ही एक - दूसरे पर मर मिटते हैं।।
आपको हासिल करना मेरा मकसद नहीं।
अपनों के लिए कुछ कर जाना मेरी फितरत है।।
किसी का हमसे रूठना भी हमें पसंद आता है।
बशर्ते रूठने वाला कोई अपने ही हो।।
