दोस्त
दोस्त
दोस्त है तो यादें है,
उनसे ही कसमे-वादे हैं,
दोस्त सब कुछ हैं,
वर्ना सब कच्चे धागे हैं।।
दोस्त बहुत खास हैं,
उनसे ही तो जीने की आस है,
उनसे ही हमारी एक - एक साॅंस हैं,
उनपे ही मरना है,
उनसे ही जीना है।।
दोस्त हैं जीनके पास,
किस्मत है उनकी बहुत खास,
जिनका दोस्त नही है,
रोते तो वही हैं।।
दोस्त हँसाते हैं,
दोस्त ही रूलाते हैं,
अपना दर्द छुपाते हैं,
हमें खुश कराते हैं।।
देते हैं हर मुसीबत में साथ,
थामे रखते हैं हमारा हाथ,
नहीं भूलते हमें कभी,
करते हैं याद दोस्त सभी।।
दोस्त तो फ़रिश्ते हैं ,
उनके आगे फिके सारे रिश्ते हैं,
दोस्त हैं तो यादें हैं,
उनसे ही कसमे वादें हैं।।
