STORYMIRROR

prashant kengar

Drama

3  

prashant kengar

Drama

अलग एक जहान

अलग एक जहान

1 min
180

इस जहान से अलग एक जहान है,

प्यार ही बस जहाँ खुदा है


जाने कैसी भी हो चाहे राहें,

ना सफर कोई तनहा वहाँ है

लाख तूफ़ान आजाये ग़म के,

होंसलो से भरा आसरा है


दुश्मनी का न कोई पता है,

हर कदम दोस्ती बस वहाँ है

कोई साजिश ना कोई खला है,

पूरी हर कोई ख्वाहिश वहाँ है


कोई सपना अधूरा नहीं है,

ख्वाब सारे हक़ीक़त वहाँ है

दुःख की रुत कोई आती नहीं है,

सारे मौसम वहाँ है सुखों के


ऐसा प्यारा ये मेरा जहान है,

हर तरफ बस तेरा निशान है

दूर तुझसे ना रह पाऊँगा मैं,

तू ही तो वो अलग एक जहान है


इस जहान से अलग एक जहान है,

प्यार ही बस जहाँ खुदा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama