STORYMIRROR

Saleha Memon

Tragedy Fantasy

3  

Saleha Memon

Tragedy Fantasy

D•$+

D•$+

1 min
209

कुदरत का करिश्मा है वो

तुम को ख़ुदा से मिलता

एक फरिश्ता है वो

जिन्दगी की किताब के

ब्लेक & व्हाइट पन्नों को

रंगों से रंगीन करता 

एक चित्रकार है वो


दुःख, दर्द, ग़म को

बिना दवा के भगाता

एक डॉक्टर है वो

सुख, खुशी, प्यार को 

बेवजह ही बेचता

एक दुकानदार है वो


सूरज की धूप को

पेड़ बनकर छांव बनती 

एक परछाईं है वो

रात के अंधेरे में

चमकता चाँद बनता

एक लालटेन है वो


खट्टी मीठी और

अनगीनत सी यादों को

तस्वीर में साथ देता 

एक अलबम है वो


अनजान से शहर में

अजीब से अजीज बनता

एक किरदार है वो

जिन्दगी के सफ़र में

हर पल साथ देता

एक मुसाफिर है वो !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy