STORYMIRROR

Shrishty mishra

Romance

4  

Shrishty mishra

Romance

सच सच बताना यार प्यार करते हो या नहीं

सच सच बताना यार प्यार करते हो या नहीं

1 min
217

छुपकर दूर से ही, निहारते हो मुझे,

ठंडी सी आहें भी कहो भरते हो या नहीं,

सच सच बताना यार प्यार करते हो या नहीं।

एक ही पल में मेरी फरमाइशें पूरी करते हो,

कहो खोने डर से मुझको डरते हो या नहीं,

सच सच बताना यार प्यार करते हो या नहीं।


बेवजह बेतुकी बातों पे मुस्कराते हो मेरी,

मेरे गाए गीत तुम गुनगुनाते हो के नहीं,

सच सच बताना यार प्यार करते हो या नहीं।

बहस छिड़ जाए कभी तुमसे तो हार मान लेते हो,

किसी और से मगर मेरी खातिर लड़ते हो या नहीं,

सच सच बताना यार प्यार करते हो या नहीं।


मोहब्बत है मुझसे बेपनाह, हर दफा, ये हर्फ,

आईने के आगे दोहराते हो या नहीं,

सच सच बताना यार प्यार करते हो या नहीं।

मेरे मैसेज का इंतजार बेसब्री से रहता है,

अपनी हर बात पे जिक्र मेरा कहो करते हो या नहीं,

सच सच बताना यार प्यार करते हो या नहीं।


मुझे खुश करने के बहाने अक्सर ढूंढा करते हो, 

मुझसे दिल की बात कहते क्यू नहीं, 

हाँ सच है कि तुझसे प्यार करती हूं मैं भी।

हाँ सच है कि तुझसे प्यार करती हूं मैं भी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance