STORYMIRROR

Devendraa Kumar mishra

Tragedy

4  

Devendraa Kumar mishra

Tragedy

साज की पिटाई

साज की पिटाई

1 min
371

साज समझकर कौन पीट रहा है मुझे 

कौन समझ रहा है अपने आप को साजिंदा 

मुझे बार बार ठोक पीटकर कौन

अपने आपको बेहतर साबित करने पर तुला है 

और तारीफ बटोर रहा है 

मुझे तकलीफ हो रही है 

मैं अपमानित हो रहा हूं 

तुम्हें लगता होगा कि तुम मुझसे सुर ताल निकाल रहे हो 

असल में ये अलग अलग आवाजें मेरे रोने की हैं 

तुम्हारा हुनर नहीं इसमे 

ऐसे नहीं तो ऐसे समझें लोग 

तुम मेरा रुदन, आह, कराह 

लेकिन तुम तो वाह वाह कर 

दूसरों का मन बहला रहे हो 

और अपना पेट पाल रहे हो, मान, सम्मान के साथ 

संगीतज्ञ महोदय 

जिसे तुम साधना कहते हो 

असल में मेरी चीख़ पुकार है 

सुनने वालों के पास कान अच्छे हैं 

तुम्हारे हाथों में हुनर 

और मेरे भाग्य में पिटना. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy