STORYMIRROR

Aishani Aishani

Drama Fantasy

4  

Aishani Aishani

Drama Fantasy

साहस भरा ये साथ..!

साहस भरा ये साथ..!

1 min
285

जानते हो.. 

समाज के रूढ़ीवादी परिपाटी को तोड़

ख़ुद के बनाये नियम और पथ पर चलना सहज ना था

यदि तुम्हारा अपनत्व भरा साथ और हौसला ना होता

ये तो ऐसा एडवेंचर था 

मानो मैं पाषाण युग के सच को ठुकरा कर 

उससे पलायन कर रही हूँ

तुम क्या आये नई ऊर्जा का नव संचार हो गया मुझमें

क्या कहूँ कि ये परिवर्तन तुमसे ही है 

नया जीवन दिया है तुमने 

शुक्रिया / धन्यवाद / आभार जैसे शब्द बोलकर 

तुम्हारे इस अपनेपन का अनादर तो नहीं कर सकती

हाँ...

 इतना तो कहूँगी कि तुमने ऐसे ही साथ दिया तो

ये साहस / ये हिम्मत सब में भरूँगी

स्व ही नहीं सबको नई बाट दिखाऊँगी

बस तुम ब्रह्माण्ड भर की  

मुठ्ठी भर शक्ति मुझमें भरते रहना 

और मैं ..

समुंदर भर उत्साह सबको देती रहूँगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama