STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

ऋतुराज ने पहना पीतांबर

ऋतुराज ने पहना पीतांबर

1 min
398

आया ऋतुराज उन्मत्त पहनकर पीतांबर

मदमस्त मलय के स्पर्श से प्रकृति गई सिहर !


लाया अपने साथ सतरंगी फागुन की तरुणाई

सबके हृदय में उमंग उल्लास और मस्ती समाई !


सब और हरियाली छाई सबके मन को भाई

पीले से फूलों की मृदु मनमोहक खुशबू छाई !


हर तरफ गूंज उठी कोयल की सुरीली मधुर तान

बसंत के आगमन से हर्षित हुआ हर हृदय सुजान !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics