जहाँ सारा दुनिया जिसकी शरण मे
जहाँ सारा दुनिया जिसकी शरण मे
जहाँ सारा दुनिया जिसकी शरण में
नमन है उस भगवान शिव के चरण में
हम बने उस महाकाल के चरणों की धूल
आओ हम - सब मिल कर चढ़ाये उनके चरणों में श्रद्धा के फूल !
महाकाल की हमेशा बनी रहे मुझ पर छाया
पलट दे मेरी किस्मत की काया
मिले मुझको सब कुछ इस दुनिया में हमेशा
जो कभी किसी को न मिल पाया इस जीवन में !
महाकाल जब आएंगे मेरे द्वार
मेरे जीवन के गोद में भर देंगे सारी खुशियां
कभी रहे न जीवन में मेरे दुखः - दर्द
मेरे चारों तरफ हमेशा हो जाए सुख ही सुख !
प्रभु शिव का नारा लगा कर हम
सारी दुनिया में हो गए हैं प्यारे - न्यारे
मेरे दुश्मन भी मुझसे बार - बार बोले
मेरे प्यारे भगवान महाकाल के भक्त हो गए हो तुम सबसे न्यारे !