जीवन जिद्दी होनी चाहिए
जीवन जिद्दी होनी चाहिए
जीवन में जिद्द होनी चाहिए,
अगर ख्वाहिश पूरी करनी हो तो, लक्ष्य पर टिके रहना चाहिए,
सफलता किसी का इंतजार नहीं करती, वो तो चलते रहती है,
जब जिसको मिल जाए, ये कोई नहीं जानता,
अपना नजरिया बदलना पड़ता है,
दिमाग और दिल, कभी एक साथ कार्य नहीं करता,
दिमाग का अपना ठिकाना है, दिल का अपना ठिकाना है,
दिल और दिमाग जल्द दोस्त नहीं बनते,
अगर दिल और दिमाग दोस्त हो गये तो,
दुनिया कि हर लक्ष्य को पाना, आसान हो जायेगा,
जीवन में जिद्दी होना चाहिए, अगर आप जिद्दी नहीं है तो,
जीवन में कुछ कर पाना आसान हो जाता है,
जीवन को दिल से नहीं दिमाग से जीना सीखो,
अगर दिल षड्यंत्र रच रहा है तो, दिमाग उसे कण्ट्रोल करता है,
अगर जीवन में कुछ पाना है, दिल और दिमाग को दोस्त बना दो,
जीवन में सुखी रहना है तो, सबसे पहले जीवन में खुश रहना सीखो,
फिर अपनी जरूरतों को कम करो, लेकिन लक्ष्य को हमेशा बड़ा रखो,
छोटा लक्ष्य जीवन में कभी नहीं सोचो, क्योंकि छोटा लक्ष्य एक अपराध है,
छोटा लक्ष्य हमेशा रखोगे तो, कभी भी बड़ा इंसान नहीं बन सकते,
बड़ा बनने के लिए बड़ा लक्ष्य, हमेशा लक्ष्य के प्रति सजग,
ईमानदारी से मेहनत, लगन, दिल और दिमाग को हमेशा कांस्टेंट,
नकारात्मक सोच कभी नहीं रखें, हमेशा सकारात्मक सोच दिमाग में रखें,
मुश्किल घड़ी में स्वयं को संभाले, गिरने के बाद उठना भी सीखे,
जीवन में फ़ेल होना कोई बुरी बात नहीं है,
असफल होना कोई बुरी चीज नहीं है,
संकट से गिरना कोई बुरी बात नहीं है,
बुरी बात वो है स्वयं को हार मान लेना,
बुरी बात वो है स्वयं को अपनी नजर में गिरना,
जो जीवन में असफल होता है, वही जीवन में सबसे ज्यादा ऊँचाइयों पर चढ़ता है,
जो फ़ेल होता है वही टॉप होता है ,
अत: जीवन में हमेशा सभी परिस्थितियों से लड़ना सीखे,
दूसरों कि मदद करना सीखे, हमेशा कर्म करते रहे,
सफलता एक दिन आपकी कदम चूमेगी !
