STORYMIRROR

Rupesh Kumar

Inspirational

4  

Rupesh Kumar

Inspirational

आया रे आया रक्षाबंधन आया

आया रे आया रक्षाबंधन आया

1 min
310

आया जी आया रक्षाबंधन का त्यौहार,

भाई - बहनों के प्यार का त्यौहार आया,

जीवन के जन्मों-जन्मों का साथ लेकर आया, 

बहना भाई के जीवन की रक्षा का मनु-हार लेकर आया,


आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार लेकर आया

संसार के हर दुखों से भाई की रक्षा का वचन लिया,

जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन की रक्षा का आशीर्वाद लेकर आया,

हर संकट में हौसला बढ़ाती बहन भाई को आलोकित करने आयी,

प्यार दुलार भाई पर लुटाती हमेशा प्यार लेकर आयी,


आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार लेकर आया,

जीने की हजारों-हजार साल तक कामना लेकर आया,

भाई के हर दुखों को हरने की दुआ लेकर आया,

उनके सुखी जीवन की कामना करती दुलार लेकर आयी,

अपना अमृत सागर सुख चैन लुटाती प्यार लेकर आयी,


आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार लेकर आया,

बहन भाई की एक शान होती है,

जीवन में हर परिस्थितियों से भाई को सबसे बचाती है,

ममता की चादर को भाई पे ओढ़ाती है,

ममता की मूरत से जीवन को सजाती है !


आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार आया !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational