रोबोट भला क्या ही करे?
रोबोट भला क्या ही करे?
इंसानों को लगता है कि,
रोबोट अगर अपने दिमाग से सोचने लगेगा,
तो उनकी बहुत सारी समस्या का हल मिल जायेगा,
शायद उनकी जिंदगी का अकेलापन भी दूर हो जायेगा,
लेकिन कैसे?
जब खुद के दिमाग से सोचने वाला एक इंसान,
दूसरे इंसान का अकेलापन दूर नहीं कर पा रहा,
तो रोबोट कैसे करेगा भला?
जब अपने दिमाग से सोचने वाला एक इंसान
दूसरे इंसान की समस्याओं का हल नहीं निकाल पा रहा,
तो रोबोट कैसे करेगा भला?
पहले से ही बेरोजगारी इतनी थी,
अब इन अविष्कारों ने उसे और बढ़ा ही दिया है,
कोई रोबोट बेरोजगारी कैसे कम करेगा भला?
बनाना है तो कुछ ऐसा बनाओ ,
विज्ञान का कोई ऐसा चमत्कार दिखाओ,
की भूखे को भूख न लगे फिर,
गरीबों को गरीबी ना महसूस हो फिर,
अमीरों को अकेलापन न लगे फिर,
कोई रोबोट कर सकता है ये सब क्या?
