STORYMIRROR

prayagraj TV

Abstract Fantasy Others

4  

prayagraj TV

Abstract Fantasy Others

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

1 min
254

आई आई राखी आई

घर परिवार में खुशियाँ लाई 

अंगना में बहार है आई 

भाई बहन का स्नेह है लाई 

सावन के फुहार के बीच

पावन रस्म जो राखी आई 

रेशमी धागे से सजे कलाई 

हर भाई का बहन के प्रति 

प्रेम और स्नेह दिखाई 

मनभावन ये क्षण है लाई

आई आई राखी आई।।

प्रेम भाव के पवित्र धागे सा

भाई बहन का स्नेह है लाई

सारे जग का अटूट ये रिश्ता

राखी पर्व बतलाने आई

सदा बहन की रक्षा करना

भाई को बतलाने आई

आई आई राखी आई।।

राखी रोली और मिठाई से

देखो बहना ने थाल सजाई 

प्यारी बहना ने भाई को

कुमकुम की तिलक लगाई 

रेशम के पवित्र धागे से 

भाई की कलाई सजाई

युग-युग जीये मेरा भाई

यही ईश्वर से दुआ लगाई 

सभी ने मिलकर खुशी मनाई

अंगना में फिर बहार है आई

आई आई राखी आई

खुशियों का त्योहार है लाई।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract