युवा समाज
युवा समाज
उठो धरा के वीर जवानों
तुम सिंह बनके दहाड़ दो
इतिहास के पन्नों में
तुम अपने पन्ने जुड़वा लो
देश बचा लो लूट रहे जो
उठ जगे हैं शिक्षित युवा हम
यही पैगाम सुना दो
राज संभालो वीर सपूतों
अब बड़े कदम युवाओं का
अब डंके की चोट से
बड़े कदम युवाओं का
उठो धरा के वीर सपूतों
अब चंद्रगुप्त ना आएगा
युद्ध बदलने का परिणाम
ना कोई अशोक बन पाएगा
बुद्ध धर्म का ज्ञान बताने
अब ना प्रियदर्शी आएगा
खुरपी छोड़ो कलम उठाओ
अंबेडकर के सपने को सजाओ
पाखंड छोड़ो शिक्षित बनो
यह बताने अब कोई अंबेडकर ना आएगा।
