STORYMIRROR

prayagraj TV

Classics Inspirational

4  

prayagraj TV

Classics Inspirational

युवा समाज

युवा समाज

1 min
398

उठो धरा के वीर जवानों

तुम सिंह बनके दहाड़ दो

इतिहास के पन्नों में

तुम अपने पन्ने जुड़वा लो


देश बचा लो लूट रहे जो

उठ जगे हैं शिक्षित युवा हम

यही पैगाम सुना दो

राज संभालो वीर सपूतों

अब बड़े कदम युवाओं का


अब डंके की चोट से

बड़े कदम युवाओं का

उठो धरा के वीर सपूतों

अब चंद्रगुप्त ना आएगा 


युद्ध बदलने का परिणाम

ना कोई अशोक बन पाएगा

बुद्ध धर्म का ज्ञान बताने

अब ना प्रियदर्शी आएगा


खुरपी छोड़ो कलम उठाओ

अंबेडकर के सपने को सजाओ

पाखंड छोड़ो शिक्षित बनो

यह बताने अब कोई अंबेडकर ना आएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics