STORYMIRROR

prayagraj TV

Children Stories Children

4  

prayagraj TV

Children Stories Children

मत काटो मेरी छाँव को

मत काटो मेरी छाँव को

1 min
255

पेड़-पौधों को तुम काटो मत

वरना छिन्न जाएगी छाँव मेरी 

मत खत्म करो तुम हरियाली को 


वरना खिले हुए चेहरे मुरझा जाएंगे

मेरी छाँव को मत काटो तुम

वरना बन जाओगे अपंग तुम


कहते थे जब बाबा कहानियां

उस आम तले वे सुंदर कहानियां

झूला झूलने दो मेरे बचपन को

इस नीम तले मेरे हसरत को

मत काटो मेरे छांव को


वरना मेरी खुशियां बिखर जाएंगी

मत काटो तुम पेड़ को

वरना जिंदगी बिखर जाएगी।।


Rate this content
Log in