STORYMIRROR

prayagraj TV

Fantasy Children

4  

prayagraj TV

Fantasy Children

दीवाली उत्सव

दीवाली उत्सव

1 min
274

आया पावन पर्व

दीवाली खुशियां बांटने का त्यौहार

देखो सज रहे घर द्वार

मेहमानों के स्वागत को है तैयार

आया है पावन पर्व बेशुमार। 


पहली खुशी धनतेरस देखो

जो सभी को शॉपिंग करते देखो

छोटे बड़े झूमर खिलौनों से

घर अंगना सब रोशन देखो।


दूसरी खुशी दीयों की रोशनी

जो घर में लाए अपार समृद्धि

घर में सब एक साथ होते हैं

सब मिलकर पकवान बनते।


खुशियां मनाते बच्चों को देखो 

धूम धड़ाक छुरछुरी जलते

मनमोहक छवि बनती है जब

बच्चों का मन हर्षाता है ।


तीसरी खुशी गोवर्धन पूजा 

फिर भाई दूज का पर्व है पहुंचा

भाई बहन के स्नेह भाव से

घर आंगन सब रोशन है।


पावन पर्व खुशी के सागर से 

घर आंगन भर जाता है

सभी लोगों में स्नेह भाव है 

खुशियां खूब मानते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy