दीवाली उत्सव
दीवाली उत्सव
आया पावन पर्व
दीवाली खुशियां बांटने का त्यौहार
देखो सज रहे घर द्वार
मेहमानों के स्वागत को है तैयार
आया है पावन पर्व बेशुमार।
पहली खुशी धनतेरस देखो
जो सभी को शॉपिंग करते देखो
छोटे बड़े झूमर खिलौनों से
घर अंगना सब रोशन देखो।
दूसरी खुशी दीयों की रोशनी
जो घर में लाए अपार समृद्धि
घर में सब एक साथ होते हैं
सब मिलकर पकवान बनते।
खुशियां मनाते बच्चों को देखो
धूम धड़ाक छुरछुरी जलते
मनमोहक छवि बनती है जब
बच्चों का मन हर्षाता है ।
तीसरी खुशी गोवर्धन पूजा
फिर भाई दूज का पर्व है पहुंचा
भाई बहन के स्नेह भाव से
घर आंगन सब रोशन है।
पावन पर्व खुशी के सागर से
घर आंगन भर जाता है
सभी लोगों में स्नेह भाव है
खुशियां खूब मानते हैं।
