मंजिल के राही
मंजिल के राही
1 min
167
ऐ राही तू चलता चल हर क्षण और हर पल चलता चल बस चलता चल
पगडंडियों से इतिहास रचेगा बड़ा कदम और चलता चल
पीछे मुड़कर ना देख ऐ राही मन में विश्वास बनाता चल
उषा की पहली किरण से कदम बड़ा और चलता चल
लक्ष्य को अपने निगाहों में रख बड़ा कदम और चलता चल
थक कर ना बैठ ऐ राही मंजिल पास है बड़ा कदम और चलता चल
मन में विश्वास बना कर चल मंजिल अवश्य मिलेगी बड़ा कदम और चलता चल।
